गिरडीह, अगस्त 8 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। जमुआ थाना क्षेत्र के एक गांव की विवाहिता के साथ उसका चचेरा देवर द्वारा यौन शोषण किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में पीड़िता की शिकायत पर महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले में महिला थाना पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी राहुल रविदास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। क्या है मामला: 32 वर्षीया पीड़िता का कहना है कि उनका पति बाहर में मजदूरी करते हैं। वह अपने घर पर अकेली अपने बच्चों के साथ रहती है। लगभग तीन साल पूर्व में उसके ही गांव का रहने वाला राहुल रविदास उसके घर आया और कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे पिला दिया। इसके बाद वह बेहोश हो गई। फिर राहुल रविदास के द्वारा उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया गया और उसी समय उसकी अश्लील फो...