आजमगढ़, नवम्बर 10 -- लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के लालगंज कस्बा के हनुमानगढ़ी मोहल्ला में शनिवार की शाम घर के भीतर विवाहिता का फंदे से लटकता शव मिलने से सनसनी फैल गयी। मायके पक्ष ने दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मऊ जनपद के दोहरीघाट थाना क्षेत्र के नईबाजार निवासी जयराम की बेटी 24 वर्षीया वंदना की शादी एक साल पूर्व देवगांव कोतवाली क्षेत्र के लालगंज कस्बा के हनुमागढ़ी मोहल्ला निवासी संतोष सोनकर के साथ हुई थी। वंदना तीन माह की गर्भवती थी। शनिवार की शाम वंदना की बहन अर्चना के मोबाइल पर संतोष सोनकर ने फोन घटना की जानकारी दी। घटना की सूचना मिलने पर मायका पक्ष के लोग लालगंज पहुंचे। घर के बाहर शव पड़ा था। मायके पक्ष के लोगों ने डायल 112 पर ...