पीलीभीत, जुलाई 8 -- कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले की निवासी महिला ने कोर्ट के आदेश पर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमें कहा गया कि उसकी शादी तीन दिसंबर 2021 को शहर के ही एक मोहल्ले के निवासी एक युवक से हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद पति के अलावा सास कसतूरी देवी, ससुर रमेश, जेठ आशोक कुमार, जेठानी रजनी, देवर शिवम दहेज में एक लाख रुपये, सोने की चैन और अंगूठी की मांग करने लगे। गर्भावस्था में उसके साथ मारपीट की गई। जिससे उसका दो बार गर्भपात हो गया। 27 जून को रात 11 बजे उसके देवर ने छेड़छाड़ की। ससुरालियों से शिकायत करने पर उसी के साथ मारपीट की गई। जब उसने पुलिस में शिकायत करनी चाही तो उसका मोबाइल तोड़ दिया। 10 जुलाई 2024 को सुबह नौ बजे ससुराल पक्ष के लोगों ने मारपीट कर उसको घर से निकाल दिया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्त...