बदायूं, फरवरी 23 -- सहसवान कोतवाली क्षेत्र में विवाहिता के साथ दहेज को लेकर मारपीट के मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। यहां फरजाना नामक महिला ने अपनी बेटी सोनी की ससुराल वालों पर बुलेट बाइक की मांग को लेकर उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि बेटी के फोन पर सूचना दी। जब परिवार वाले पहुंचे तो बेटी के ससुराल वालों ने मारपीट कर दी। जिसमें फरजाना समेत कई लोग घायल हो गए। पीड़िता ने थाने में शिकायत देकर उचित कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...