उरई, दिसम्बर 7 -- जालौन। ससुरालियों द्वारा दहेज की मांग करने और मांग पूरी न होने से बेटी को प्रताडित करने एवं बीमार होने पर उचित उपचार न होने के चलते उसकी मृत्यु होने का आरोप लगाते हुए पिता ने सीओ को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। सिकरीराजा निवासी अरूण कुंमार ने सीओ शैलेंद्र बाजपेई को शिकायती पत्र देकर बताया कि उन्होंने अपनी बेटी सोनम की शादी एक जून 2021 को काशीपुरा निवासी संजय के साथ की थी। शादी के बाद ससुराल के लोग अतिरिक्त दहेज के रूप में कार की मांग करने लगे। जब उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो ससुरालियों ने बेटी को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया और उसे भूखा रखा। जिसके चलते वह बीमार हो गई। बीतार होने के बाद भी ससुराल के लोगों ने उसका सही से इलाज नहीं कराया। जिससे बीमारी बढ़ती गई। बेटी को वह लेकर आए और उसका भोपाल और ग्वालियर में इलाज क...