अलीगढ़, नवम्बर 9 -- विवाहिता काे घर से निकाला दहेज व छेड़छाड़ में रिपोर्ट दर्ज दादाें, संवाददाता। जनपद एटा के थाना बागबाला क्षेत्र के गांव पलरा निवासी विजयदेवी पुत्री स्वर्गीय माधाेसिह की ओर से थाना दादाें में एसएसपी के आदेश पर दहेज व छेड़छाड़ के आराेप में पति सहित अन्य ससुरालीजनाे के खिलाप मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस जांच कर रही है। पीड़िता विजयदेवी का कहना है। कि मेरी शादी वर्ष 2025 में 18 फरवरी को थाना दादाें के गांव कासिमपुर निवासी भूपेन्द्र कुमार पुत्र रनवीरसिंह के साथ हुई थी। शादी में 20 लाख रुपये खर्च हुआ था। लेकिन ससुरालीजन सन्तुष्ट नहीं थे। आये दिन कार की मांग करते थे। मना करने पर आये दिन मारपीट करते थे। मेरे साथ जैठ धर्मेन्द्र कुमार जब अकेली होती थी। तब मेरे साथ अश्लील हरकत व छेड़छाड़ करता था। बीते एक नम्बर काे रात के समय जैठ धर...