रुडकी, मार्च 6 -- नन्हेड़ा अनंतपुर गांव निवासी एक विवाहिता ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी शादी करीब तीन साल पहले अभिषेक निवासी नन्हेड़ा आनंदपुर के साथ धार्मिक रीति रिवाज के अनुसार हुई थी। बताया कि इसी फरवरी में पति ने उसके साथ गाली गलौज और मारपीट की। मारपीट की सूचना पर जब उसके मायके पक्ष के लोग वहां पहुंचे तो ससुराल पक्ष के लोगों ने उनके साथ मारपीट की। मायके पक्ष के कुछ लोग घायल हो गए। थाना प्रभारी सूर्य भूषण नेगी ने बताया कि तहरीर के आधार पर पति अभिषेक, अनिकेत, आदित्य, राजकुमार निवासी नन्हेड़ा आनंदपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...