अंबेडकर नगर, अक्टूबर 27 -- इंदईपुर, संवाददाता। बसखारी थाना क्षेत्र के हजियापुर में भरण पोषण न्यायालय की नोटिस मिलने पर पति व जिला पंचायत सदस्य समेत अन्य लोगों की ओर से पीड़िता और उसके माता-पिता की पिटाई के मामले में पुलिस ने एसपी के आदेश पर चार लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, घर में घुसकर मारने पीटने, गाली गलौज, धमकी व दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है। मुकदमा पंजीकृत होते ही आरोपियों में हड़कंप मचा हुआ है। बसखारी थाना क्षेत्र के हजियापुर की अंकिता पुत्री जयराम की शादी 10 फरवरी 2024 प्रवेश यादव पुत्र श्याम लाल यादव निवासी सिंहपुर थाना हंसवर के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही पति प्रवेश समेत अन्य लोग अतिरिक्त दहेज की मांगकर विवाहिता को मानसिक एवं शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते रहे। इस दौरान अंकिता ने एक पुत्री को भी जन्म दिया। उसक...