उन्नाव, मई 7 -- उन्नाव, संवाददाता। अलग-अलग थाना क्षेत्रों के गांवों में मंगलवार देर रात विवाहिता और मजदूर समेत तीन लोगों के शव फंदे पर लटके मिले। मौरावां थाना क्षेत्र के हिलौली ब्लॉक की ग्राम पंचायत मवई के लच्छीखेड़ा गांव में विवाहिता, अजगैन में किराये का कमरा लेकर रह रहे मजदूर और अचलगंज के जरगांव गांव में युवक के शव फंदे पर लटके देख परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर, जरगांव गांव निवासी डीलर के परिजन हत्या कर फंदे से शव लटकाए जाने की आशंका जता रहे हैं। मामले को लेकर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। अनहोनी -1 पति से विवाद के बाद मायके में रहती थी विवाहिता फोटो संख्या 1, मृतक सविता की फाइल फोटो हिलौली। मौरावां के लच्छीखेड़ा गांव में मंगलवार शाम विवाहिता का पेड़ पर फंदे से शव...