फिरोजाबाद, नवम्बर 21 -- टूंडला में एक विवाहिता को उसके ससुरालीजनो ने दहेज में पांच लाख रूपये की डिमांड करने लगे। विवाहिता ने ससुरालीजनों से असमर्थता जताई तो ससुरालीजनों ने विवाहिता सहित उसके परिजनों को भी जमकर मारापीटा। रेखा देवी पुत्री चरन सिंह निवासी मदावली थाना टूंडला ने रिपोर्ट लिखाई है कि मेरी शादी 29 नवम्बर 2023 को प्रशान्त चैधरी पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी सूर्य लक कालौनी पंचवटी बंबा थाना खुर्जा बुलन्दशहर के साथ दान दहेज देकर संपन्न हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद मेरे ससुरालीजन पति प्रशान्त चैधरी, सास निशा देवी, देवर नीरज, ननद कुमकुम अतिरिक्त दहेज में पांच लाख रूपये की डिमांड करने लगे। जब देने उनकी मांग पूरी करने में असमर्थता जताई तो ससुरालीजनों ने मार पीट शुरू कर दी। परिजनो ने ससुरालीजनों को समझा बुझाने का काम किया तो गाली-गलौज करते ...