कौशाम्बी, मई 24 -- मोहब्बतपुर पइंसा थानाक्षेत्र के मोहब्बतपुर अनेठा निवासी झगड़ू पुत्र दुज्जा ने शनिवार को एसपी से मुलाकात कर प्रार्थना पत्र दिया। उसका आरोप है घर में घुसकर जेवरात निकाल ले जाने व बहू को गाड़ी में बैठाकर ले जाने के मामले में पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। एसपी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया है। एसपी को दिये गए शिकायती पत्र में झगड़ू ने आरोप लगाया कि 11 अगस्त 2024 को रात लगभग आठ बजे उसके घर गांव के एक व्यक्ति अलावा तीन अज्ञात लोग आए। घर में उसकी बेवा बहू अर्चना देवी पत्नी स्व. राकेश कुमार अकेले थी। आरोपियों ने घर में रखा दस ग्राम सोने की झुमकी, पांच ग्राम सोने की माथबेंदी, पांच ग्राम गले का मंगलसूत्र व पांच सौ ग्राम चांदी की कमर पेटी व तीन सौ ग्राम चांदी का छागल, दो नाबालिग बच्चों के साथ दस ग्राम...