अररिया, अक्टूबर 14 -- पांच दिन ट्रांजिट रिमांड के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा गया जेल सिकटी।एक संवाददाता सिकटी थाना पुलिस ने एक विवाहिता के अपहरण मामले मे मुख्य आरोपी को महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया। पांच दिन के ट्रांजिट रिमांड पर सिकटी थाना लाया गया और आवश्यक कारवाई के बाद सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। सिकटी थानाध्यक्ष ने बताया कि पड़रिया खान टोला निवासी एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी दो बच्चे को बहला फुसलाकर अपहरण कर ले जाने के मामले में ताराबाड़ी थाना क्षेत्र के बलवात निवासी शाह परवेज तथा मो. उसमान पिता साह हसीब, परवेज पिता साह आसिफ, साह आसिक पिता स्व हसीव, चांद पिता शाह महफूज, बीबी सलमा पति साह आसिक, सुरेखा खातून पति चांद, प्रवीन खातून पति मो मुस्ताक, चुन्नी खातून पति कलाम खान सभी गांव बलवात सहित आठ लोगों को नामजद आरोपी बनाया ग...