अमरोहा, अप्रैल 19 -- दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर ससुराल वालों ने विवाहिता सगी दो बहनों को मारपीट कर घर से निकाल दिया। आरोप है कि शिकायत के बाद भी पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। जानकारी के अनुसार हापुड़ जिले के गढ़मुक्तेश्वर थाना क्षेत्र के गांव बलुवापुर निवासी रूपवती की शादी हसनपुर थाना क्षेत्र के गांव डाकेवाली डगरौली निवासी अमरपाल संग हुई थी। जबकि रूपवती की बहन किरन की शादी अमरपाल के भाई सुरेंद्र के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी के कुछ माह बाद ही ससुराल वालों ने दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर दोनों को प्रताड़ित करना शुरू किया। बीती 15 अप्रैल को उन्हें मारपीट कर घर से निकाल दिया। प्रकरण में दोनों बहनों ने थाना पुलिस को तहरीर दी पर कार्रवाई नहीं हुई। पीड़िताओं ने ससुराल पक्ष पर बेटी को छीनने का भी आरोप लगाया है। प्रभारी निरीक्षक वरुण कुमा...