सीतापुर, जुलाई 21 -- सीतापुर, संवाददाता। कम दहेज को लेकर लोग विवाहिताओं को मारपीट कर घर से निकाल दिया। ऐसा ही एक मुक़दमा महिला थाना व दूसरा मुक़दमा लहरपुर थाने में दर्ज हुआ है। महिला थाने में तहरीर देते हुए साफरुल पुत्री शरीफ अहमद निवासी गाड़िया हसनपुर सिधौली ने बताया कि 16 नवम्बर 2024 में उसकी शादी गुफरान निवासी केदारपुर थाना महमूदाबाद से हुई थी। परिवार के लोग दहेज में बुलेट मोटरसाइकिल व एक लाख रुपए की मांग करने लगे। आये दिन गालियां, मार पीट व मानसिक प्रताड़ित करने लगे। आठ जुलाई को मारा-पीटा व जेवर छीनकर पहने हुए कपड़ों में घर से बाहर निकाल दिया। दूसरे मामले में* लहरपुर कोतवाली में तहरीर देते हुए अर्शिया आफरीन पुत्री मो ताहिर पत्नी मो. आमिर निवासी ताइतले कस्बा थाना लहरपुर ने बताया कि उसकी शादी अक्टूबर 2021 को हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद ही...