रामपुर, जनवरी 10 -- खजुरिया थाना क्षेत्र के एक गांव की 18 वर्षीय युवती ने घरेलू विवाद के बाद तेजाब का सेवन कर लिया। उसकी हालत बिगड़ने पर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। घटना शुक्रवार सुबह की है। खजुरिया थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती का सवेरे अपने भाई से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। गुस्से में आकर, थोड़ी देर बाद उसने घर में टॉयलेट साफ करने के लिए रखी छोटी बोतल में भरा तेजाब पी लिया। इससे उसकी हालत बिगड़ने लगी। परिजनों के अनुसार, तेजाब पीने के बाद युवती को पहले गांव के एक डॉक्टर के पास ले जाया गया था, जिसने युवती को सीधे सीएचसी ले जाने की सलाह दी। इसके बाद परिजन युवती को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए। अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि उपचार के बाद युवती की हालत में सुधार हुआ, जिसके बाद परिजन उसे घर ले गए। ...