हरिद्वार, जुलाई 16 -- हरिद्वार, संवाददाता। पति-पत्नी का विवाद कोतवाली पहुंचने पर पति ने सबके सामने तीन तलाक दे दिया। पीड़िता का आरोप है कि शादी के बाद से ही उसका उत्पीड़न किया जा रहा है। उसने पति, सास-ससुर के साथ ही ननदोई के खिलाफ भी तहरीर दी है। पुलिस के मुताबिक ज्वालापुर क्षेत्र के सराय निवासी एक विवाहिता ने तहरीर देकर बताया कि 26 फरवरी 2020 को उसकी शादी दिलनवाज उर्फ सोनी निवासी मोहल्ला चौहानान ज्वालापुर हाल निवासी ग्राम सराय से हुई थी। आरोप लगाया कि शादी में दिए गए दहेज से दिलनवाज, उसके माता-पिता खुश नहीं थे। शादी के कुछ दिन बाद आरोपित परेशान कर दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...