मैनपुरी, मई 5 -- परिजनों से विवाद होने के बाद अलग-अलग स्थानों पर चार लोगों ने जान देने की कोशिश की। एक युवक परिजनों से नाराज होकर भांवत नहर पुल से पानी में कूद गया। लोगों ने उसे देखा और गोताखोर की मदद से उसे बाहर निकाल लिया। तीन अन्य स्थानों पर जहरीले पदार्थ का सेवन करने वाले लोगों को जिला चिकित्सालय की इमरजेंसी में भर्ती करवाया गया है। पिछले एक माह में 33 लोगों ने जहरीले पदार्थ का सेवन किया जिसमें से दो की जान चली गई। अब सवाल यह है कि जरा-जरा सी बातों पर लोग जान देने पर आमादा क्यों हैं? किशनी थाना क्षेत्र के ग्राम बरुआ निवासी 35 वर्षीय गणेश पुत्र तिलक सिंह यादव का परिजनों से विवाद हो गया। विवाद होने के बाद वह भांवत पुल पर पहुंचा और पानी में कूद पड़ा। लोगों ने उसे देखा तो आनन-फानन में उसे बचाने के लिए गोताखोर युवक पानी में कूद गए और उसे घ...