मऊ, मार्च 29 -- दुबारी। मधुबन थाना क्षेत्र के कुंवरपुरवा के पुरवा गोइड़हा में गुरुवार शाम एक युवक का उसके भाई से विवाद हो गया था। विवाद से आहत युवक ने देर रात अपने कमरे में पंखे के हुक में फंदे से लटककर जान दे दी। इस घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। कुंवरपुरवा के पुरवा गोइड़हा निवासी 22 वर्षीय योगेश यादव पुत्र स्व. तूफानी यादव का उसके भाई से गुरुवार शाम किसी बात को लेकर पारिवारिक विवाद हो गया था। इसी बीच भाई ने 112 सहित स्थानीय पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुंची पुलिस योगेश यादव को कड़ी फटकार लगाई। दोनों भाइयों को चेतावनी देते हुए वापस चली गई। इस घटना के बाद योगेश यादव अपने कमरे में जाकर पंखे के हुक में रस्सी का फंदा बनाकर उससे लटककर अपनी ईहलीला समाप्त कर लिया। कमरे से जब काफी देर तक कोई आवाज नहीं सुनाई दिया तो परिजनों में...