मेरठ, जून 22 -- यूपी के मेरठ जिले के सरूरपुर के कस्बा हर्रा में रविवार को चाचा-ताऊ पक्ष के लोगों में मामूली कहासुनी और टिप्पणी को लेकर विवाद हो गया। एक पक्ष की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दूसरे पक्ष के मकान से हथियारों का जखीरा बरामद किया। पुलिस ने एक आरोपी को भी मौके से गिरफ्तार किया है। हालांकि पुलिस अभी कुछ भी जानकारी देने से बच रही है। आरोपी की गिरफ्तारी और हथियार बरामदगी को लेकर वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में हथियारों के जखीरे में एके-47 होने की चर्चा हो रही है। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। कस्बा हर्रा में दो चचेरे भाइयों में रविवार को किसी बात को लेकर विवाद हो गया। एक पक्ष द्वारा पुलिस को सूचना दी गई कि दूसरे पक्ष के पास भारी मात्रा में अवैध हथियार हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने मकान से भारी मात्रा म...