शाहजहांपुर, मई 7 -- खुटार,संवाददाता। पीलीभीत से खुटार के गांव सरायं पहुंची वर पक्ष के बारातियों पर वधू पक्ष के लोगों ने लाठी-डंडों से हमला कर घायल कर दिया। मंगलवार शाम को द्वारचार के बाद वधू पक्ष के बुलाने पर खाना खाने के दौरान विवाद हो गया। वर पक्ष का कहना है कि, वधू पक्ष के लोग आपस में शराब पीकर विवाद कर रहे थे। सुलझाने पहुंचे बारातियों पर हमलावर हो गए और लाठी डंडों व ईंट से पथराव से कर घायल कर दिया। हमले में करीब 15 से अधिक बाराती घायल हो गए। सूचना पर 108 सेवा एंबुलेंस से घायलों को खुटार सीएचसी में भर्ती कराया गया। जबकि विवाद के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और पूछताछ की। इस मामले में दूल्हे के पिता तमाम बारातियों के साथ थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। जनपद पीलीभीत के थाना सेहरामऊ उत्तरी के गांव हीरपुर निवासी राजेंद्र कुमार के बेटे संजी...