आजमगढ़, नवम्बर 7 -- आजमगढ़, संवाददाता। निजामाबाद थाना क्षेत्र के गंधुवई गांव में मंगलवार सुबह विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस पर लोगों ने पथराव कर दिया। जिससे दरोगा सहित पांच पुलिसकर्मियों को चोटें आईं। इस मामले में दरोगा की तहरीर पर पुलिस ने बुधवार शाम 19 नामजद और 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। गुरुवार को पुलिस ने पांच आरोपियों को फरिहा रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया। निजामाबाद थाने के उपनिरीक्षक परमात्मा यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। तहरीर में उन्होंने बताया है कि मंगलवार सुबह वे अपने हमराही कांस्टेबल लच्छिराम राजभर, संजीव कुमार शर्मा, रवि कुमार मौर्य और अमित यादव के साथ नंदनगर बाजार में चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान सूचना मिली कि गंधुवई गांव की नट बस्ती में दो पक्षों में मारपीट और पथराव हो रहा है। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची।...