शामली, जनवरी 1 -- थाना क्षेत्र के कस्बा एलम में कई दिनों से चल रहा हाई टेंशन विद्युत लाइन का विवाद आखिरकार समाप्त हो गया। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत की पहल पर गठित कमेटी के निर्णय के बाद एचटी लाइन को मोहल्ले से बाहर खेतों के रास्ते ले जाने पर सहमति बनी। कस्बा एलम के विकास नगर मोहल्ले में विद्युत विभाग द्वारा एचटी लाइन खींचने को लेकर मोहल्लेवासियों और भूमि स्वामियों के बीच तीखा विवाद चल रहा था। स्थानीय लोगों की मांग थी कि लाइन मोहल्ले से गुजरेगी तो सुरक्षा को खतरा होगा, इसलिए इसे बाहर के रास्ते से खेतों पर ले जाया जाए। इस मांग को लेकर भाकियू के नेतृत्व में धरना-प्रदर्शन चल रहा था। भाकियू राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत की सहमति से पांच सदस्यीय कमेटी गठित की गई थी, जिसमें जयकुमार, चेयरमैन पति अश्वनी पंवार, बाबा शौकेंद्...