सीवान, मई 6 -- भगवानपुर हाट, एसं। थाना क्षेत्र के चौरासी गांव में सोमवार को आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में दोनों पक्षों से छह लोग घायल हो गए। सभी घायलों को स्थानीय लोगों ने तत्काल इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया। घायलों में एक पक्ष के सुधीर प्रसाद यादव, चंद्रावती देवी व छाया कुमारी तथा दूसरे पक्ष से मुन्ना कुमार यादव, सुनील कुमार यादव व उमा देवी शामिल हैं। सभी घायलों का सीएचसी में प्राथमिक उपचार किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...