संतकबीरनगर, जून 21 -- सेमरियावां(संतकबीरनगर)हिटी। दुधारा क्षेत्र के पिपरा हसनपुर के राजस्व गांव पचतोरवा में पारिवारिक विवाद को लेकर गुरुवार की देर रात हंसिए से प्रहार कर चचेरे भाई की हत्या कर दी गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और घटना की जानकारी जुटाई। पुलिस ने दो सगे चचेरे भाईयों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया। एसपी ने हत्यारोपी चचेरे भाईयों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगा दी है। पचतोरवा गांव की रहने वाली पीड़ित मां कमरून्निशा पत्नी असगर अली का आरोप है कि उसके देवर जाकिर हुसैन से रास्ते का विवाद था। उसी विवाद को लेकर देवर के बेटे जीशान और वसीम गुरुवार की रात करीब एक बजे मोबाइल पर उसके 18 वर्षीय बेटे मोहम्मद इब्राहिम को गाली गलौज देते हुए उसके दरवाजे पर चढ़ आए। उसके बेटे मोहम्मद इब्राहिम से विवाद करने लगे। दोनों भाई मिलकर हंसि...