बरेली, मई 21 -- नंदगांव निवासी राजीव रविवार को वह साप्ताहिक बाजार में फड़ लगाकर सब्जी बेंच रहे थे। अचानक दो लोग आकर उनके कांटे पर तरबूज तौलने लगे। मना करने पर उन्होंने गाली गलौज की। विरोध करने पर लात-घूसों से जमकर मारपीट की और उनकी उंगली तोड़ दी। आरोप है कि मारपीट करने वाले फड़ से प्याज भरकर ले गए। उनकी तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सोमवार को मुकदमा दर्ज कर लिया। कस्बा के मोहल्ला शेखूपुरा निवासी जसवंती का आरोप है कि उनके देवर ने रविवार को उनके व उनकी पुत्री के साथ मारपीट की। पुलिस ने आरोपी देवर के खिलाफ मंगलवार को मुकदमा दर्ज कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...