अयोध्या, जून 10 -- अयोध्या। नगर कोतवाली पुलिस ने आपसी विवाद में शामिल कुल सात लोगों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया है। सभी के खिलाफ पाबंदी की कार्रवाई करते हुए उनका शान्ति भंग में चालान किया है। नगर कोतवाल अश्विनी पांडेय ने बताया कि मुन्ना चौहान (22) पुत्र पप्पू कबाड़ी निवासी दालमंडी, धीरज गुप्ता (38) पुत्र नन्द किशोर निवासी हैदरगंज,हिमालय अदनानी उर्फ़ हानि (26 ) पुत्र प्रभुदास निवासी रामनगर कालोनी, वैभव यादव उर्फ बासू (20) पुत्र विनोद कुमार निवासी सहादतअली की छावनी रामनगर, मुसद्दिक समसी (50) पुत्र मो. नगमान व वीरेंद्र कुमार (19) पुत्र शौकी लाल निवासीगण मानव नगर कालोनी तथा ओम प्रकाश पांडेय (50) पुत्र काशीनाथ निवासी बछड़ा सुल्तानपुर का जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण करवा शान्ति भंग में चालान किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...