अमरोहा, दिसम्बर 10 -- ससुराल पक्ष से विवाद के बाद विवाहिता ने घर में आग लगा दी। देखते ही देखते भड़की लपटों में घरेलू सामान जलकर राख हो गया। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। घटना डिडौली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की है। यहां रहने वाले एक किसान के बेटे की दो वर्ष पूर्व गांव की युवती से शादी हुई थी। किसी बात को लेकर परिवार में विवाद के चलते विवाहिता ने मंगलवार शाम घर में आग लगा दी। लपटों की चपेट में आकर, डबल बेड, चारपाई, लिहाफ गद्दे, फर्नीचर तथा इनवर्टर-बैटरी समेत अन्य सामान जलकर राख हो गया। लोगों ने बमुश्किल पानी डाल कर आग पर काबू पाया। विवाहिता के ससुर ने कोतवाली पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...