हमीरपुर, नवम्बर 5 -- राठ, संवाददाता। दुकान के सामने लोडर खड़ा करने के विवाद पर दबंग ने नई सब्जी मंडी में फल विक्रेता और उसके पुत्र के साथ मारपीट कर दी है। दुकानदार ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। कस्बे के बड़ी जुल्हैटी मोहल्ला निवासी मो.फारूक ने बताया कि नई सब्जी मंडी में फल विक्रेता है। मंगलवार 11 बजे दुकान पर था। तभी वहां पर तीन पहिया लोडर लेकर एक युवक आया और दुकान के सामने लोडर खड़ा कर दिया। जब उससे लोडर हटाकर आगे खड़ा करने को कहा तो वह नाराज होकर अभद्रता करने लगा। विरोध करने पर लोडर वहीं पर खड़ा कर धमकी देते हुए चला गया। वह अपना काम करने लगा लगभग आधा घंटे बाद लोडर चालक एक दर्जन से अधिक युवकों के साथ आया। सभी ने मिलकर उसको व उसके पुत्र को लाठी-डंडों से पीटने लगे। शोर सुनकर सब्जी मंडी के दुकानदारों ने पहुंचकर बीच-बचाव किया। मा...