रुद्रपुर, अगस्त 10 -- किच्छा, संवाददाता। बंडिया वार्ड 4 में पारिवारिक विवाद में रिश्तेदारों की मारपीट में तीन लोग घायल हो गए। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। पीड़ित पक्ष ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है। रविवार को आरिफ पुत्र शहजादे निवासी बंडिया वार्ड 4 के घर रामपुर से रिश्तेदार आए थे। आरोप है कि पारिवारिक विवाद के चलते रिश्तेदारों ने घरवालों से मारपीट कर दी। आरोपियों ने आसिम पुत्र शहदाते के सिर पर तमंचे की बट से हमला किया। मारपीट में आसिम, उसका भाई आरिफ और उसकी बहन गुलशन घायल हो गई। शोर शराबा होने पर पड़ोसी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...