आरा, दिसम्बर 6 -- आरा, हि.सं.। जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के मिल्की गांव में शनिवार की सुबह जमीन के विवाद को लेकर एक युवक को रास्ते में घेरकर पिटाई कर दी गई। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। आरा सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया है। जख्मी युवक मिल्की गांव निवासी अर्जुन सिंह का 30 वर्षीय पुत्र टुनटुन कुमार उर्फ रोहित कुमार है। युवक के दादा केशो सिंह ने बताया कि पट्टीदार से जमीन को लेकर कुछ महीनों से विवाद चल रहा है। शनिवार की सुबह उनका पोता रोहित बाजार से घर लौट रहा था। उसी दौरान पट्टीदारों द्वारा उसे बीच रास्ते में घेर लिया और लाठी-डंडों एवं रॉड से जमकर पिटाई कर दी गई। केशो सिंह की ओर से गांव के ही अनिल उर्फ अखौरी नामक व्यक्ति पर रास्ते में घेरकर अपने पोते रोहित कुमार को लाठी-डंडे एवं रॉड से मारपीट कर जख्मी ...