नई दिल्ली, अक्टूबर 12 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। राजधानी के राजपार्क इलाके में आपसी विवाद में कुछ हमलावरों ने 18 वर्षीय युवक पर चाकू से हमला किया। घायल रवि को पास के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। रवि मूलतः यूपी के बदायूं का रहने वाला है और सुल्तानपुर माजरा में रहता है। वह इलाके में स्थित एक चप्पल फैक्टरी में काम करता है। पुलिस के अनुसार, रवि 9 अक्तूबर की रात फैक्टरी से घर लौट रहा था, तभी माजरा गांव शिव मंदिर के पास कुछ युवकों ने उसे घेर लिया। आधा दर्जन से अधिक युवकों ने उसे लात-घूंसों से पीटना शुरू किया। इसी दौरान एक युवक ने चाकू निकालकर उसके पेट में वार किया। घटना के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने पर पीसीआर टीम मौके पर पहुंची और घायल को प्राथमिक उपचार के लिए संजय ...