उन्नाव, दिसम्बर 17 -- सफीपुर। कोतवाली क्षेत्र के संलीद गांव में पारिवारिक विवाद में युवक ने पत्नी,भाई और मां की पिटाई कर दी। मां की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की। संलीद गांव की रहने वाली चंदकली पत्नी चंदपाल पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनके बड़े बेटे लखन के पुत्र की छटी का कार्यक्रम परिवार के सदस्य एवं रिश्तेदार घर पर भोजन कर रहे थे। इसी दौरान लखन मौके पर पहुंचा और अपनी पत्नी व सालियों के साथ गाली-गलौज करने लगा। आरोप है कि लखन ने बेल्ट निकालकर अपनी पत्नी को मारने पीटने लगा, जब चन्दकली ने बीच-बचाव किया तो लखन ने उन्हें लात-घूसों व बेल्ट से पीट दिया जिससे उनका कान फट गया।इतना ही नही छोटा बेटा सौरभ उसे बचाने आया तो आरोपी लखन ने उसके पेट पर भी लात मार दी। आरोप है कि लखन गड़सा ढूंढते हुए जान से मारने की धमकी देता रहा।गड़ासा न मिलने स...