नोएडा, जून 2 -- नोएडा, संवाददाता। बरौला गांव की जेजे कॉलोनी में सोमवार रात युवक ने शराब पीने के दौरान हुए विवाद में अपने दोस्त पर चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी। सेक्टर-49 थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। एडीसीपी सुमित शुक्ला ने बताया कि मृतक की पहचान 24 वर्षीय कपिल के रूप में हुई। वह जेजे कॉलोनी का रहने वाला था। उस पर हमला करने का आरोप बरौला में रह रहे जितेंद्र पर है। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस के अनुसार जांच में सामने आया है कि जितेंद्र और कपिल दोनों दोस्त हैं और साथ शराब पीते थे। सोमवार रात को भी वह साथ में ड्रिंक कर रहे थे। इस दौरान किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ। इस बीच जितेंद्र ने गुस्से में कपिल पर चाकू से हमला कर दिया। इससे उसकी मौत हो गई। लोगों से मिली जानकारी के अनुसार ज...