मथुरा, नवम्बर 3 -- थाना शेरगढ़ अंतर्गत गांव औधूता में रास्ते में खड़ी बाइक को हटवाने की बात को लेकर दो पक्षों में कहासुनी के साथ ही विवाद हो गया। जमकर मारपीट हो गयी तो आरोपी ने तमंचे से फायरिंग कर दी, इससे पडोसी युवक के पैर में गोली लगने से घायल हो गया तो मारपीट में तीन और घायल हो गये। इससे गांव में अफरा तफरी मच गयी। पुलिस ने घायलों को उपचार को भेज मामले की जांच कर रह आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस के अनुसार रविवार को गांव औधूता, शेरगढ़ निवासी युवक छोटे खेत से ट्रैक्टर लेकर लेकर आ रहा था। बताते हैं कि परिवार का ही जनक सिंह बाइक लेकर अपने घर आया और उसने बाइक घर बाहर रोड पर खड़ी कर दी। छोटे ने उससे ट्रैक्टर निकालने के लिये बाइक हटाने को कहा था। बताते हैं कि इसी बात को लेकर दोनों में कहा-सुनी के साथ ही गाली-गलौज हो गयी। इसकी जानकारी होने ...