बक्सर, जून 6 -- डुमरांव, संवाद सूत्र। स्थानीय थाना क्षेत्र के कसियां गांव में विवाद को लेकर एक युवक की पिटाई कर दी गई। इस मामले में पीड़ित कसियां गांव का रहने वाला सुरेश पासवान का पुत्र नितेश कुमार ने पांच लोगों के खिलाफ मारपीट किए जाने का आरोप लगाते हुए नामजद मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है। पीड़ित ने पुलिस को दिए गए आवेदन में बताया है कि पिछले दिनों खेल को लेकर आपस में दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ था। हालांकि लोगों के समझाने-बुझाने पर मामला शांत हो गया था। लेकिन सुबह में जब घर से किराना के सामान की खरीदारी करने निकला तो रास्ते में नामजदों ने साजिश के तहत घेर लिया और गाली-गलौज करते हुए पिटाई कर दी। पिटाई के दौरान गंभीर चोट आई। राहगीरों व परिजनों की मदद से अनुमंडल अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्र...