अयोध्या, जुलाई 22 -- अयोध्या संवाददाता। आपसी विवाद में एक युवक की होम स्टे पहुंच पिटाई और फिर उसको लेकर जाकर स्टेडियम के पास फेंके जाने का मामला सामने आया है। शिकायत पर पुलिस ने जानलेवा हमला और बवाल की रिपोर्ट दर्ज की है। पहाड़गंज शिवनगर निवासी रामकुमार यादव का कहना है कि उनके बेटे अमन का शिवनगर चौराहे पर मसौधा निवासी शिवा कसौधन से कहासुनी हुई थी। इसी को लेकर कृष्णनगर स्थित अपने मित्र के होमस्टे गए बेटे की भोर में उनके मोहल्ले के गोलू और राज तथा पूराकलंदर के चांदपुर हरवंश निवासी कई लोगों ने पहुंच पिटाई कर मरणासन्न कर दिया और ले जाकर डाभासेमर स्टेडियम के पास फेक दिया। उसका मोबाईल और पर्स भी गायब हो गया। घटना सीसीटीवी के रिकार्ड हुई है। मामले में 11 लोगों को नामजद करते हुए अन्य के खिलाफ तहरीर दी गई। नगर कोतवाल अश्विनी पांडेय का कहना है कि दो...