मधुबनी, जुलाई 9 -- बेनीपट्टी । बिस्फी थाना के सिमरी गांव में मो. तुफैल को उनके ही ग्रामीण मो अफताब उर्फ अतलाब ने एक जुलाई को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। जिसका इलाज के क्रम में मौत हो गई थी। बिस्फी पुलिस ने सात दिनों के अंदर हत्यारोपित को दरभंगा से गिरफ्तार करने में कामयाब होकर मामले का उद्भेदन कर लिया है। कार्यालय प्रकोष्ठ में गिरफ्तार हत्यारोपित के साथ प्रेस कांफेंस कर जानकारी देते हुए डीएसपी अमित कुमार ने मंगलवार को बातया। डीएसपी ने बताया कि इलाज के दौरान दिये गये घायल के बयान एवं मृतक के चाचा लालाबाबू द्वारा दर्ज करायी गयी एफआईआर के बाद जिला पुलिस कप्तान के आदेश पर उनके निर्देशन में पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष अविनाश कुमार, एसआई बबुन रविदास, महादेव साहु, एएसआई हरेराम सिंह,हवलदार जनक किशोर पासवान एवं रिना कुमारी की छापेमार...