मथुरा, मार्च 6 -- मथुरा। थाना गोविन्दनगर पुलिस ने विगत दिनों पुरानी रंजिश के चलते मारपीट के साथ ही चाकू प्रहार कर दो लोगों को घायल करने के आरोप में वांछित चल रहे दो आरोपियों को बुधवार को गिरफ्तार किया। पुलिस अन्य की तलाश कर रही है। प्रभारी निरीक्षक गोविंदनगर कमलेश सिंह ने बताया कि दो मार्च की रात ठेक नारनौल,गोविंदनगर में धीरज,चेतन निवासीगण मंडी रामदास से नामजदों की पुरानी रंजिश के चलते विवाद हो गया था। आरोप है कि तभी नामजद अमित उर्फ डिम्पी, कन्हैया उर्फ धम्मो, दीपक उर्फ बनिया, चहेता, एक महिला, असलम ने उनके साथ गाली गलौज कर मारपीट की। आरोप है कि विरोध करने पर नामजदों ने चाकू मारकर धीरज व चेतन को घायल कर दिया। इससे आसपास के लोगों में अफरा तफरी मच गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर घायलों को उपचार को भर्ती कराया। इस दौरान पुलिस ने ...