बिजनौर, सितम्बर 25 -- थाना क्षेत्र झालू कस्बे के मोहल्ला कानूनगोयान (इस्लामाबाद) में वैवाहिक विवाद के चलते मंगलवार शाम एक महिला ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। महिला की मौत के बाद ससुराल और मायके पक्ष के बीच नोकझोंक के साथ हंगामा हो गया। वहीं हल्दौर प्रभारी निरीक्षक महेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी। मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। जानकारी के अनुसार, शमीमा (30 वर्ष) पत्नी नासिर निवासी मोहल्ला कानूनगोयान की शादी वर्ष 2016 में हुई थी। उसके दो बेटे और एक बेटी हैं। परिजनों का कहना है कि बीती शाम पति-पत्नी के बीच कहासुनी हो गई। इसी दौरान आहत होकर शमीमा ने जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया। परिजन आनन-फानन में उसे एक निजी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत ...