मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 8 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में आपसी विवाद के मामले में एक महिला का सिर फोड़ दिया गया। घटना बुधवार दोपहर की है। घायल महिला को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस संबंध में पीड़िता ने अपने देवर के खिलाफ शिकायत की है। इसमें उसके खिलाफ छेड़खानी और मारपीट का आरोप लगाया है। महिला ने पुलिस को बताया कि देवर ने न सिर्फ उसके साथ हाथापाई की, बल्कि छेड़खानी भी की और उसके सिर पर हमला कर उसे घायल कर दिया। शिकायत मिलने के बाद काजी मोहम्मदपुर थाने की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। थानेदार नवलेश कुमार ने बताया कि जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...