मथुरा, नवम्बर 25 -- थाना नौहझील के अंतर्गत गांव अवखेड़ा में सोमवार रात शादी समारोह में मामूली बात को लेकर विवाद में फायरिंग हो गयी। इसमें दोनों पक्ष के मध्य बीच बचाव कर रहा युवक गोली लगने से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिये कैलाश हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया है। गांव अवाखेड़ा निवासी कुलदीप ने बताया कि सोमवार शाम गांव बाघई निवासी सुनील की बहन की शादी थी। वहां गांव अवाखेड़ा निवासी हरभान व कुशलपाल में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। आरोप है कि कुशलपाल से हरभान आदि ने जमकर मारपीट की गई। उसके बाद देर रात कृष्ण व कुशलपाल और पांच अज्ञात लोगों ने घर के पास मारपीट कर दी। बताते हैं कि देर रात करीब एक बजे दोनों पक्षों में समझौता कराने गांव चांदपुर कलां निवासी हरेंद्र गये हुए थे। आरोप है कि इस दौरान कुशलपाल, कृष्ण व पांच अन्य लोगों ने जान से मारने क...