सीतापुर, जनवरी 25 -- सीतापुर, संवाददाता। अटरिया में नाली के विवाद में दबंगों ने महिला की पिटाई कर दी। विरोध पर दौड़ाकर बेल्चे से वार कर महिला का सिर फोड़ दिया। चीख पुकार पर आसपास के लोगों को जुटता देख आरोपी धमकाते हुए भाग गए। पीड़ता की तहरीर पर अटरिया पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। अटरिया के अकबरपुर सेवान निवासी मीरा के मुताबिक बीते बुधवार को वह घर पर थी तभी गांव के ही कमलेश, शान्ती, रीमा व लक्ष्मी आ धमके। चारों घर के सामने नाली के लिए खोदा गया गड्ढा पाटने लगे। मना करने आरोपी गालियां देने लगे। विरोध जताने पर आरोपियों ने उनकी पिटाई कर दी। शोर मचाने पर बेल्चा उठाकर उनके सिर पर वार कर दिया। खून से लथपथ होकर वह जमीन पर गिर पड़ी। आसपास के लोगों को आता देख आरोपी धमकाते हुए भाग निकले। आरोप है कि आरोपियों ने सड़क पर सीढ़ी बना रखी है। वहीं, ...