कन्नौज, जनवरी 9 -- तालग्राम, संवाददाता। गांव में रास्ते के विवाद को लेकर तीन लोगों ने मां-बेटे के साथ मारपीट कर दी, जिसमें दोनों घायल हो गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। थाना तालग्राम क्षेत्र के गांव छदामीपुरवा निवासी अभिषेक राजपूत ने बताया कि वह गांव का बीडीसी सदस्य है और ताहपुर बिजली उपकेंद्र पर लाइनमैन के पद पर कार्यरत है। गुरुवार देर शाम गांव के ही तीन लोग उसके खेत के रास्ते को अवरुद्ध कर रहे थे। विरोध करने पर आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडों से हमला कर दिया। बीच-बचाव में आई उसकी मां माया देवी को भी पीटकर घायल कर दिया गया। घटना के बाद पीड़ित ने रात में ही थाना तालग्राम पहुंचकर तहरीर दी। उप निरीक्षक दिनेश चंद्र ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, जांच के आधार पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हि...