महाराजगंज, अगस्त 11 -- लक्ष्मीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। पुरंदरपुर थाना क्षेत्र अमहवा में रविवार की शाम एक घटना हो गई। दो लोगों के आपसी विवाद में बात इतनी बढ़ गई कि एक शख्स ने दूसरे को चाकू मारकर घायल कर दिया। आरोपी घायल का रिश्तेदार बताया जा रहा है। पुलिस को मामले की जानकारी हो गई है, लेकिन पीड़ित की ओर से अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है। गोरखपुर के थाना पीजीगंज के जगदीशपुर का निवासी राहुल पुरंदरपुर के रजापुर तेनुअहिया टोला काशीपुर में ननिहाल आया था। इसी गांव में उसकी ससुराल भी है। घायल के परिजनों के अनुसार उसका रिश्तेदार कुछ लोगों के साथ उसे अमहवा बाजार ले गया। इसी दौरान दोनों में किसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया। गुस्साये आरोपित ने अपने साथियों के साथ राहुल (26) के पेट में चाकू से वार कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस लक्ष्मीपुर सीएचसी में उसको...