रुद्रपुर, मार्च 11 -- रुद्रपुर, संवाददाता। मामूली विवाद के चलते सोमवार देर रात ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में पिता-पुत्र समेत चार लोगों ने पड़ोसी के परिवार के साथ मारपीट कर दी। आरोप है कि इस दौरान एक गर्भवती महिला से भी मारपीट की गई। मूल ग्राम भाटपारानी जिला देवरिया हाल ट्रांजिट कैंप निवासी अनिल पुत्र प्रभुनाथ ने पुलिस को बताया कि उनके पड़ोस में रिहान और दीपक नाम के दो व्यक्ति किराये पर रहते हैं। बीते सोमवार रात रिहान ने अनिल पर उनके घर की छत पर गुटखे का रेपर फेंकने का आरोप लगाया। आरोप था कि इसका विरोध करने पर दीपक, रिहान, दीपक के पिता और दीपक के भाई ने मिलकर गाली-गालौज कर मारपीट की। आरोप है कि इस दौरान उसके भाई अंगद, भाई की आठ माह की गर्भवती पत्नी अंकिता से भी मारपीट की गई। उनकी भाभी की हालत नाजुक है और वह जिला अस्पताल में भर्ती हैं। पुलिस ने...