गुड़गांव, अगस्त 1 -- गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। फर्रुखनगर थाना क्षेत्र में एक प्लॉट के विवाद में एक पक्ष द्वारा प्लॉट पर निर्माण कार्य किया जा रहा था। वहीं गत गुरुवार की रात को दूसरे पक्ष के लोग गाड़ियों में आए और निर्माणाधीन मकान को तोड़ दिया। वहीं इस संबंध में दूसरे पक्ष ने बदमाशों द्वारा मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने के अलावा फायरिंग करने का भी आरोप लगाया है। जबकि फर्रुखनगर थाना प्रभारी संतोष ने बताया कि प्रदीप नाम के दो व्यक्तियों के बीच प्लॉट का विवाद चल रहा है। दोनों के पास प्लॉट की रजिस्ट्री है और दोनों ही अपना-अपना प्लॉट बता रहे हैं। एक पक्ष ने यहां निर्माण शुरू किया तो दूसरे पक्ष के लोगों ने रात में निर्माणाधीन ढ़ांचा को तोड़ दिया। फिलहाल जांच की जा रही है। चांद नगर रोड पर के नजदीक रहने वाले लोगों ने बताया कि गुरुवार देर...