गोपालगंज, मई 29 -- कुचायकोट। स्थानीय थाना क्षेत्र के करमैनी मुहब्बत स्थित एनएच-27 रेल ओवरब्रिज पर बुधवार को आपसी विवाद को लेकर दो बाइक सवार युवक आपस में भिड़ गए। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों में मारपीट शुरू हो गई, जिससे वे घायल हो गए। सूचना मिलते ही आसपास मौजूद लोगों ने दोनों को उठाकर इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। दोनों युवक उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के तरेया सुजान थाना अंतर्गत महुआ गांव के रहने वाले हैं। उनका नाम राजन कुमार महतो और पंकज कुमार है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...