बक्सर, अगस्त 17 -- डुमरांव। स्थानीय थाना क्षेत्र के मुंशीडेरा गांव में विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना हुई। जिसमें दो लोग जख्मी हो गया। इस मामले में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ मारपीट का आरोप लगाते हुए दस लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है। एक पक्ष के मीरा सिंह की पत्नी जीरा देवी ने छह लोगों के खिलाफ मारपीट करने का आरोप लगाया है। वहीं दूसरी तरफ कृष्णा सिंह के पुत्र पवन कुमार ने पहले पक्ष के लोगों पर मारपीट करने और गाली-गलौज देने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार दोनों पक्षों के आवेदन पर एफआईआर दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...