बक्सर, जून 14 -- पेज पांच के लिए ---- दोनों पक्षों ने आवेदन देकर सात पर दर्ज कराया केस डुमरांव, संवाद सूत्र। स्थानीय थाना क्षेत्र के महरौरा मोहल्ले में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में दोनों पक्षों ने अलग-अलग आवेदन देकर सात लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक पक्ष के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ललन राजभर है। एक पक्ष के मुन्ना राजभर ने पुलिस को दिए गए आवेदन में बताया है कि उसके पड़ोसी मामूली बात को लेकर परिजनों के साथ मारपीट किया करते थे। वह यूपी के जमानियां थाना क्षेत्र के सोहरिया गांव में रहता है और यहां आया था। इसी दौरान ललन राजभर सहित तीन लोग लाठी-डंडे से हमला कर दिये। इस हमले में बहन, मां और पिता जख्मी हो गए। वही...