फिरोजाबाद, अक्टूबर 1 -- थाना नसीरपुर क्षेत्र के टीकाराम की ठार में पारिवारिक विवाद में बेटे औप बहू व उसके साले ने मिलकर अपनी मां बहन के साथ जमकर मारपीट कर दी। जिससे वह घायल हो गए। पीड़ित पिता ने बेटे, बहू व उसके साले के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। भानकिशोर पुत्र मुनसब सिंह निवासी नगला टीकाराम की ठार थाना नसीरपुर 28 सितम्बर को अपने खेत के पत्नी व बेटी बाजरा काट रहे थे। इसी दौरान पीड़ित का बेटा शिवम उर्फ मिलाप अपनी पत्नी उमा देव, साले रवि शंकर पुत्र जनक सिंह निवासी गोलियापुर थाना बरनाहल आए और पारिवारिक विवाद में आकर गाली गलौज करने लगे। जब पीड़ित ने बेटे बहू से गाली गलौज देने का विरोध किया तो तीनों ने मिलकर लाठी, डंडों से मारपीट कर दी। पीड़ित ने थाने में बेटे बहू, बेटे के साले के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हि...